घाटशिला, फरवरी 8 -- गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुढ़ाठाकुरा में गोली चलाने और व्यवसायी से रंगदारी मांगने समेत कई आपराधिक मामलों का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पुलिस ने इस कांड के चार आरोपियों को माछभंडार के पास धर दबोचा। किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपी यहां पर जुट रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी माझभंडार के कुछ लोग अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम माछभंडार पहुंची। पानी टंकी के पास से तीन व्यक्ति एक मोटर साइकिल से जाते देखे गए और पुलिस को देख कर भागने लगे। छापामारी दल ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति माछभंडार के...