महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गुड़गांव में संदिग्ध मौत के बाद सुभाष यादव का शव उसके पैतृक गांव ठूठीबारी टोला धरमौली में पहुंचा। सुभाष के बड़े भाई प्रभुनाथ को पुलिस ने शव सौंपा। शव को देख परिजन रोने बिलखने लगे। चंदन नदी घाट पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। सरहदी गांव धरमौली के रहने वाले सुभाष यादव का सपना था कि वह विदेश जाकर अपने परिवार की तकदीर बदल सके। आरोप है कि एजेंटों की झूठी बातों और लालच में आकर वह ठगी का शिकार हो गया। मॉरिशस में नौकरी दिलाने के नाम पर उसका पासपोर्ट और वीजा तो बनवाया गया, पर जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचा, वहीं से उसे वापस लौटा दिया गया। मॉरिशस से लौटने के बाद वह...