बहराइच, फरवरी 12 -- रुपईडीहा, संवाददाता । दिल्ली से चलकर नेपाल के डांग जिले जा रही भारत नेपाल मैत्री बस में बुधवार सुबह अधेड़ नेपाली यात्री की सांसें थम गईं। बस स्टाफ की सूचना पर पहुंचे एसएचओ दद्दन सिंह ने तलाशी में मिले मोबाइल नम्बर पर मृतक के बेटे से बातचीत कर पिता की मौत की जानकारी दी। अधेड़ का बेटा गुड़गांव से शहर रवाना हो चुका है। रूपईडीहा थाने के कस्बे स्थित आईसीपी की पीटीबी बिल्डिंग के सामने बुधवार की सुबह 7:10 पर दिल्ली से चलकर बस आईसीपी रुपईडीहा पहुंची। यहां सभी यात्री उतर कर जांच को बार्डर चेक पोस्ट की ओर जाने लगे। अधेड़ यात्री के न उतरने पर उसे सोते जान जगाने का प्रयास किया गया तो पता चला कि उसका देहांत हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसके पास मिले मोबाइल नंबर पर बात की तो मृतक के पुत्र श्याम घर्ती ने बताया कि वह व उसका पि...