गुड़गांव, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुड़गांव रेलवे स्टेशन का मुख्य प्रवेश और निकास द्वार यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। रेलवे रोड पर अवैध ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है, जिससे दो लेन की सड़क पर आवाजाही ठप पड़ गई है। इस गंभीर समस्या से रोजाना 40 से 50 हजार दैनिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं, और कई यात्रियों की तो ट्रेन भी छूट जाती है। दैनिक यात्री अभिनव कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक स्टेशन के सामने का पूरा इलाका अवैध रूप से खड़े ऑटो से अटा रहता है। प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर ऑटो दो कतारों में खड़े होते हैं। इस कारण न तो पैदल यात्री आराम से चल पाते हैं और न ही कोई वाहन आसानी से निकल पाता है। दैनिक यात्री प्रवीण यादव ने बताया कि जाम के कारण उन्हें समय से ...