रामपुर, मई 15 -- गुड़गांव में हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भिजवा दिया। कोतवाली क्षेत्र के सिहारी गांव निवासी अख्तर अली का 21 वर्षीय पुत्र शावेज गुड़गांव में कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता था। बीते तीन अप्रैल को वह गुड़गांव में सड़क पार कर रहा था।इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अपने साथ बरेली ले आए। जहां उसका बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान 40 दिन बाद उसकी मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प...