गुरुग्राम, अक्टूबर 25 -- गुड़गांव की सड़कों पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चलती थार गाड़ी से युवक के पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की साइबर टीम ने दो आरोपियों को धर दबोचा।क्या है पूरा मामला? वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक युवक चलती थार गाड़ी से सड़क पर पेशाब कर रहा है। इस हरकत ने न सिर्फ सार्वजनिक शिष्टाचार की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि लोगों में गुस्सा भी भर दिया। गुड़गांव पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही यह वीडियो उनकी नजर में आया, न्यू कॉलोनी थाने की टीम ने तुरंत जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।कौन हैं आरोपी? पुलिस ने जिन दो युवकों को ...