मथुरा, दिसम्बर 28 -- गोल्डन क्रिकेट क्लब के रतिराम सरपंच स्मृति में आयोजित 39वें अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मैच रविवार को हुआ। इसमें गुड़गांव ने अचीवर एकेडमी को तीन विकेट से हराकर जीत हासिल की। शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय चौधरी ने टॉस उछालकर किया। गुड़गांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अचीवर की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 112 रन बनाए। जबाब में गुड़गांव की टीम ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आसिफ को आशीष ने प्रदान किया। अगला मैच नोएडा एवं सहारा क्लब अलीगढ़ के बीच होगा। इस दौरान चौधरी दिग्विजय सिंह, नवनीत अग्रवाल, वीरेन्द्र चौधरी, विवेक चौधरी, जिब्रान हुसैन, मुकुंद निरंकारी, वसीम, देवकी नंदन, रोहताश चौधरी, भरत चौहान, रामवीर बघेल, महेंद्र सिंह, नरेश अत्री,...