लखनऊ, सितम्बर 22 -- गुड़ंबा और गोमतीनगर में बदमाशों ने दो महिलाओं से चेन लूट ली। दोनों घटनाएं 10 दिन पहले हुई थीं। तहरीर पर पुलिस शनिवार को दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकीपुरम के तिवारी चौराहा निवासी प्रमील कुमार पाण्डेय के मुताबिक नौ सितंबर को रात में वह पत्नी ममता के साथ बाइक से टेढ़ीपुलिया की तरफ जा रहे थे। गुड़ंबा स्थित चार नंबर चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के बगल में अपनी बाइक लगा ली और ममता के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और भाग निकले। वहीं, गोमतीनगर में विरामखंड निवासी शांति लता समांतराय के मुताबिक आठ सितंबर को वह पैदल दूध लेने जा रही थीं। घर से कुछ दूर आगे बढ़ी थीं तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। चीख पुकार पर ...