लखनऊ, जुलाई 23 -- गुड़ंबा थाना पुलिस और डीसीपी पूर्वी की टीम ने बुधवार को कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट में साइबर ठगी के गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने 16 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरोह टेलीग्राम से फर्जी बेटिंग और गेमिंग एप से ग्रुप में जोड़कर लोगों से ठगी करता था। आनलाइन मिले पैसे एटीएम से निकालकर रख लेते थे और इसे हवाला के जरिए ठिकाने लगाते थे। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि गिरोह अब तक 100 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है। बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना दुबई से पूरा नेटवर्क चला रहा है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों में 12 छत्तीसगढ़ और चार गुजरात के रहने वाले हैं। छह महीने से स्मृति अपार्टमेंट में फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। गुड़ंबा पुलिस और डीसीपी पूर्वी की क्राइम और सर्विलांस ...