लखनऊ, जून 24 -- गुड़ंबा के अर्जुन एन्क्लेव फेज-दो में मंगलवार सुबह गला रेत कर एक मौरंग ठेकेदार की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित दरवाजे पर बाहर से ताला जड़ कर भाग गए। सुबह ठेकेदार की महिला मित्र मिलने आई तो दरवाजा बंद था। अपने पास मौजूद चाबी से ताला खोला। कमरे में दाखिल होने पर ठेकेदार का शव बेड पर पड़ा मिला। युवती ने शोर मचाते हुए पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी। पुलिस सबसे पहले शव देखने वाली युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ दिन पहले युवती के प्रेमी ने ठेकेदार को धमकी भी दी थी। सुल्तानपुर में लम्भुआ भरखरे निवासी उमाशंकर सिंह (46) मौरंग की ठेकेदार करते थे। इसके साथ ही सुलतानपुर में दोस्त के साथ प्याज की आढ़त भी थी। मकान मालिक मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उमाशंकर सिंह ने करीब दो महीने पहले कमरा किराए ...