मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली में डा. अंबेडकर भवन परिसर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया का 36 वां वार्षिक सम्मेलन एवं जस्टिस नागेंद्र सिंह शांति सद्भाव पुरस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर को वर्ष 2025 का बेस्ट चैप्टर अवार्ड मिला। वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि नीति आयोग के अध्यक्ष वीवी आर सुब्रमण्यम शामिल रहे। इस दौरान शांति सद्भाव, प्रेम, एकता और अखंडता के साथ एवं निष्पक्ष सामाजिक संरचना के लिए किए गए अभूतपूर्व क्रियाकलापों को दृष्टिगत रखते हुए इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया ने उन्हें वर्ष 2025 का जस्टिस नागेंद्र सिंह शांति सद्भावना पुरस्कार प्रदान किया। गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव होतीलाल शर्मा को...