मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- मुजफ्फरनगर। रविवार को रेलवे रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की ओर से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में पौधे डिस्प्ले किए। प्रदर्शनी स्थल सैकड़ों प्रजातियों के फूलों की खुशबू से महक उठा। फूलों के बिखरे रंग देख अतिथियों के चेहरे खिल उठे। पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचिव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गुडविल सोसायटी डॉ योगेन्द्र नारायण माथुर, महासचिव डॉ आर के भटनागर, सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल व संचालन सोसायटी के सचिव होती लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र साहनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में...