बांका, अक्टूबर 4 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। अंग्रेज जमाने का गुडबॉले बांध निर्माण कार्य की शुक्रवार को मंत्रीमंडल की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई। इसका जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने बताया कि बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के वैदपुर पंचायत स्थित सिलौटा गांव समीप बदुआ नदी तट पर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। मालूम हो कि हिन्दुस्तान अखबार ने भी किसानेां की इस समस्या को कई बार प्रकाशित किया है। मंत्री ने बताया कि किसानों की सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को देखते हुए दशकों से लंबित इस योजना की स्वीकृति मिल गई है। जिससे सैंकड़ों गांवों के सैंकड़ों व हजारों किसान लाभान्वित होंगे। किसानों की इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने के लिए जयंत र...