बांका, नवम्बर 23 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता अंग्रेज जमाने का गुडबॉले बांध निर्माण कार्य की मंत्रीमंडल में पूर्व में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद विगत 18 नवंबर 2025 से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गया। कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल बिजीखोरवा तहत एक दिन पूर्व निविदा सूचना पत्र जारी किया गया। जिसमें शंभूगंज के तिलडीहा वैदपुर पंचायत स्थित सिलौटा गांव समीप नदी किनारे गुडबॉले बांध निर्माण कार्य 18 महीना में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। निविदा कागजात की अवधि आगामी 6 दिसंबर से 16 अपराह्न तीन बजे तक है। आगामी 11 एवं 18 दिसंबर साढ़े तीन बजे तक मुख्य अभियंता सिंचाई जल संसाधन विभाग भागलपुर कक्ष में तकनीकी बीड खोला जाएगा। किसानों को काफी उम्मीद है कि गुडबॉले बांध निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त होगी। किसानों की मांग क...