कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। केएनसीए की ओर से चल रही डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट चैम्पियनशिप में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गुडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने सलीम दुर्रानी इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में सीके नायडू इलेवन ने बिशन सिंह बेदी इलेवन को छह विकेट से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में सलीम दुर्रानी इलेवन ने 19 ओवर में 89 रन बनाए। टीम की ओर से अभिनव ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में आकाश मिश्रा ने चार व सार्थक सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में गुडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से राघवेंद्र पाल ने 32 रन व ए मिश्रा ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में रितेश, मन्नु सिंह व अभिनव ने एक-एक विकेट लिया। आकाश मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस...