रांची, जुलाई 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड अंतर्गत लतौली गांव के पास स्थित गुडदय नाला में डूबने से लतौली गांव निवासी 55 वर्षीय किसान जोहन तोपनो की मौत हो गई। बताया गया कि शनिवार को जोहन तोपनो खेतीबारी के काम से अपने खेत गए थे। इसी दौरान दोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। शाम के वक्त खेत से लौटते समय वह गुडदय नाला पार कर रहे थे, जहां नाले के तेज बहाव में बह गया। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद रविवार दोपहर उसका शव नाले में बांस के सहारे फंसा मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुदीप गुड़िया घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इधर, तपकरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक ...