सीवान, सितम्बर 20 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी का प्रसार तेजी से फैल रहा है। अब तक प्रखंड में पशुओं की मौत का आंकड़ा भी शून्य है। हालांकि पूरे प्रखंड में 200 पशुओं में इस बीमारी का लक्षण पाया गया है। जिनमें 74 पशुओं का समुचित इलाज करके रूप मुक्त कर लिया गया है। वर्तमान में 134 पशुओं का इलाज जारी है। विगत अगस्त माह की आखिर में लंपी बीमारी के लक्षण देखने पर स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा तेजी से पशुओं का जांच और इलाज का काम शुरू कर दिया गया था। पशु चिकित्सक डॉ ब्रजभूषण ने बताया कि पशुओं में जिस बीमारी के लक्षण अधिक दिख रहे हैं। उसका ही इलाज त्वरित से किया जा रहा है। टड़वा तिवारी, चिताखाल, सेमाटार, टड़वा खुर्द, दमोदरा, ग्यासपुर, बलुआ, तिरबलुआ में जांच किया गया है। बीमारी से दुधारू पशुओं पर पड़ रहा काफी ...