सीवान, अक्टूबर 4 -- गुठनी,एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ डॉ संजय कुमार व बीपीएम सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बीपीएम सुजीत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। कार्यक्रम के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधा, प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़ी संभावनाओं की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि महिलाएं छोटे उद्योग, पशुपालन, बागवानी, सिलाई-कढ़ाई, खाद्य...