सीवान, मई 2 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के बौड़ी गांव में आरंभ हुए श्रीशतचण्डी महायज्ञ के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गयी। 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए बुधवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा यज्ञ परिसर से होते हुए सेलौर, गुठनी चौराहा, मुख्य बाजार, पटेल चौक, मारीकोडवा, योगियाडीह, हनुमानगंज, बलुआ बाजार होकर ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी के घाट पर पहुंची। शोभायात्रा में शामिल साधु संतों और ब्राम्हणों के सरयू नदी के पूजन उपरांत श्रद्धालु कन्या व महिलाओं सहित अन्य लोगों ने जल भरा और वापस मंदिर आकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया। शोभायात्रा का जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। विदित हो कि बौंडी गांव यह नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस कलश यात्रा में हर हर महादेव, जय बजरंगबली, जय श्रीराम क...