सीवान, जनवरी 11 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में इन दोनों फार्मर आईडी और केवाईसी के लिए अफरातफरी का माहौल है। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालयों के पंचायत भवन पर कैंप लगाकर फार्मर आईडी और केवाईसी किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान किसानों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इनमें अधिकतर किसानों के पास खुद के नाम से जमाबंदी न होना, आधार से मोबाईल लिंक न होने, पासबुक में नाम गलत होना, बैंक से आधार कार्ड का लिंक न होना, जमाबंदी में त्रुटियां शामिल हैं। किसान इस बात से परेशान हैं कि कपकपाती ठंड में वे गेहूं की सिंचाई करे। फॉर्मर आईडी बनवाने के लिए लाइन में लगे। सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि इसके लिए राजस्व कर्मचारी को लगाया गया है। इसकी रिपोर्ट ली जा रही है। कही आधार से लिंक तो कही सर्वर डाउ...