सीवान, जुलाई 19 -- गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर केल्हरुआ गांव के समीप मैरवा की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसमें एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई । वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान खड़ौली गांव निवासी दीना यादव के पुत्र दिनेश यादव (35)वर्ष के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान गयासपुर गांव निवासी चंडी राजभर (35) वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि युवक गांव से मैरवा जा रहे थे, तभी केलहरुआ गांव के समीप अनियंत्रित कार ने आमने-सामने ठोकर मार दिया। मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि बाइक के ठोकर मारने के बाद सड़क निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे में कार पलट गई। हालांकि, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की तत्परता से कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसे ग्रामी...