सीवान, अप्रैल 29 -- गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सभागार में सोमवार की दोपहर बैठक हुई । अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने की। बैठक की शुरुआत होने के बाद मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा द्वारा पार्षदों से प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में 09 बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें सभी वार्डो से वार्ड पार्षदों द्वारा चार-चार प्रस्ताव लिया गया। जबकि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी चौक - चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में नगर पंचायत में वाटर एटीएम लगाने, एकीकृत फागिंग मशीन खरीदने, जीएम पोर्टल से डीजी जेनरेटर क्रय करने पर भी चर्चा किया गया। वहीं नगर पंचायत में आने वाले नल जल योजना का प्राक्कलन किया जाएगा। बैठक में ये तय किया गया कि साफ सफाई के लिए एनजीओ पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। ताकि नगर पंचायत के साफ ...