सीवान, मई 16 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना परिसर में गुरुवार की दोपहर निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी अमितेश कुमार को मौजूद जवानों और अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की साफ सफाई, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, ऑफिसर ड्यूटी रजिस्टर, सीरिस्ता रजिस्टर, गिरफ्तारी पंजी, दागी पंजी, केश डायरी, आवंटित विभाग के अधिकारियों, महिला उत्पीड़न, अपराधियों की सूची, लंबित कांडों की जांच, वारंट कुर्की पेंडिंग को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारियों को आवंटित विभाग जिसको वे बेहतर तरीके से नहीं समझ पाए थे। उनको उससे अवगत कराया गया। वहीं सभी केस के आईओ को भी केश डायरी को लेकर अपडेट रहने का शख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने थाने में सभी तरह के जांच पर संतुष्टि जताई।...