सीवान, जुलाई 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के गुठनी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदी सीएनजी टेम्पो से 86.400 लीटर विदेशी शराब बरामद की। जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत 90 हजार रुपए आंकी जा रही है। वहीं, उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब ढोने में प्रयुक्त टेम्पो को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा कि उत्पाद विभाग को यूपी से शराब लेकर सीवान के रास्ते छपरा जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद टीम गठित कर गुठनी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदेश के आधार पर टेम्पो की स्कैनिंग करने पर टेम्पो की छत में बने गुप्त तहखाने से 86.400 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। वहीं टेम्पो को जप्त कर उत्पाद बैरेक लाया गया। टेम्पो की छत में बने तहखाने में रखे 86 लीटर शराब बरामद की गयी। उत्पाद अध...