सीवान, अगस्त 3 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड के दर्जनभर स्कूलों के शौचालय बुरी तरह जर्जर हालत में है। वही करीब आधा दर्जन स्कूलों के शौचालय पूरी तरह खराब हो गए हैं। जिससे वहां पढ़ने वाले छात्रों को इससे काफी असुविधा से गुजरना पड़ता है। प्रखंड के तीन इंटर कॉलेज के भी शौचालय की हालत काफी बतर है। जिसकी शिकायत वहाँ पढ़ने वाले छात्रों ने शिक्षकों और प्राचार्य से किया। इसपर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है।प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय 49, मिडिल स्कूल 41, हाई स्कूल 13 और तीन इंटरमीडिएट स्कूल है। हालांकि, कई बार छात्र छात्राओं द्वारा इसकी जानकारी देने के बाद भी आज तक इसका निर्माण नहीं किया गया है। छात्र - छात्राओं ने इसके लिए कई बार हंगामा किया। प्रखंड प्रसार शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से ही इसकी जानकारी प्राचार्य से मांगी गई...