सीवान, दिसम्बर 22 -- गुठनी,एक संवाददाता। देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार के अधीना शाह बाबा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी बिट्टू दुबे, गोलू दुबे व ताली तड़का गांव निवासी पवन यादव व अजित कुमार के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें चालक समेत चार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। जहां तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि चारों युवक खून से लथपथ हालत में बीच सड़क पर पड़े हुए थे। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनकटा पुलिस और डायल 112 की टीम ने चारों को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों न...