सीवान, सितम्बर 16 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड के आधार दर्जन से अधिक गांवों में आजकल दुधारू व अन्य पशुओं में चेचक बीमारी का प्रकोप हो गया है। उक्त बीमारी से पशुओं के शरीर मुंह व जबड़े पर बड़े-बड़े घाव जैसे फुंसी निकल रही है। जिससे उनको खाने-पीने में काफी परेशानी हो रही है। इस बीमारी से पशुओं के मुंह में जख्म होने के कारण वह खा- पी नहीं पा रहे हैं। इससे पशु काफी कमजोर सा होते जा रहे हैं। दुधारू पशुओं के दूध पर भी इसका असर पड़ रहा है। पीड़ित पशुओं के पशुपालकों ने बताया कि इस बीमारी से गाय, भैंस, बछड़े काफी परेशान है। पशु चिकित्सक डॉ ब्रजभूषण ने बताया कि इस बीमारी का पता लगने के बाद इलाज शुरू किया जा रहा है। पशुपालकों को इससे बचाव, बीमारी से जुड़ी दवाइयां, पशुओं की जांच और पशुपालकों को जानकारी दी जा रही है। उनका कहना था कि पशु अस्पताल पर इ...