सीवान, जून 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सहकारिता विभाग के निर्देश के बावजूद सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स व समितियों पर अब बड़ी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। सीएमआर चावल आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले 23 पैक्सों पर एफआईआर करने से पूर्व नोटिस जारी कर दी गई है। वहीं, निर्धारित समय सीमा के भीतर चावल नहीं गिराने पर संबंधित समितियों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए सरकारी राशि की वसूली की जाएगी। डीएसअे सौरभ कुमार ने बताया कि गुठनी व आंदर प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र क गठित कर रिपोर्ट भेजी गई है। ऐसे अधिकारियों को निलंबित भी किया जा सकता है। डीसीओ ने स्पष्ट किया कि बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा एसटीआर निर्गत करने के बाद भी चावल जमा नहीं होना, गबन की आशंका की ओर इशारा करता है।...