सीवान, मार्च 10 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के दर्जनों जगहों पर सड़क किनारे लगे कचरा से जहां बदबू आती है। वहीं आने वाले दिनों में संक्रामक बीमारी का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। इसका मुख्य कारण 8 पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का नहीं होना है। वहीं प्रखंड मुख्यालय के 10 पंचायत में सिर्फ दो पंचायत में कचरा प्रबंधन के लिए काम किया जा रहा है। जबकि आठ पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण नहीं होने से इन पंचायत में ग्रामीण कचरे को सड़क किनारे और सार्वजनिक जगहों पर फेंक रहे हैं। इस पर आज तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की नजर तक नहीं गई। बीडीओ डॉ संजय कुमार का कहना है कि कचरा अपशिष्ट केंद्रो का निर्माण तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में इन पंचायत में कचरा अपशिष्ट केंद्र का निर्माण हो जाएगा। उनका कहना ...