सीवान, जुलाई 4 -- गुठनी, एक संवाददाता। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी के कारण आला अधिकारियों के संज्ञान में विवादित पोस्ट आ गया। इसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की गई। गुरुवार को जांच-पड़ताल के बाद नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव निवासी विशाल कुमार जायसवाल के रूप में आरोपी की पहचान हुई, जो नगर पंचायत के मुख्य बाजार में अपने रिश्तेदार के घर रह कर रेडिमेट गारमेंट की दुकान पर काम करता है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टीम गठित करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिर...