सीवान, अप्रैल 22 -- गुठनी,एक संवाददाता। बीते कोई दिनों से तपिश भारी धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। आलम यह है कि सुबह होने के साथ ही लोगों को तेज धूप से दीदार हो रहा है। ऐसे में घरों से निकलना भी लोगों के लिए दुश्वार हो गया है। साथ ही वातावरण में ज्यादा ह्यूमैनिटी होने के कारण लोगों के शरीर का पसीना भी जल्दी नहीं सूखता है। जिसके कारण शरीर हमेशा चिपचिपा रहता है। ऐसे में चर्म रोग होने की संभावना सबसे अधिक होती है। मसलन काछ लगना, शरीर के विभिन्न हिस्सों में खुजली होना, जलन होना, इन समस्याओं से ज्यादा परेशानी होती है। पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर शब्बीर अख्तर ने बताया कि इस तरह के मौसम में लोगों को सबसे अधिक पानी पीना चाहिए। और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। जब भी घर से बाहर निकलने पर शरीर को पूरी तरह ढकने की भी आवश्यकता है। वहीं खान-पान...