सीवान, जुलाई 5 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड के सोहगरा स्थित प्राचीन बाबा हंसनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार की दोपहर सावन महीने को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सावन महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रूपरेखा तैयार की गई। वहीं स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन ने मंदिर समिति समेत स्थानीय लोगों से श्रद्धालुओं की भीड़ और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर समिति ने बताया कि पूर्व की तरह आने वाले श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने की व्यवस्था रहेगी। इसमें चार ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे और वहां जिला से पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि चारों ड्रॉप गेट पर पुलिस के अधिकारी समेत जवान मुस्तैद रहेंगे। थानाअध्यक्ष समेत पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग करते रह...