सीवान, जुलाई 14 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन और पौराणिक स्थानों में से एक सोहगरा के बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन महीने को लेकर जहा लोगो में काफी उत्साह है। वही दूर दराज से श्रद्धालु सोहगरा मंदिरों में पूजा करने के लिए आते है। जिनमें सीवान छपरा गोपालगंज व यूपी के देवरिया, गोरखपुर, बलिया, मऊ तक लोग आते है। सोहगरा में बाबा हंसनाथ को जल चढ़ाने के लिए ज्यादातर कांवरिया दरौली के पंचमदिरा घाट और ग्यासपुर के सरयू घाट से करीब 30 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचते हैं। वही कई श्रद्धालु यूपी के बलिया, सिकंदरपुर, भागलपुर के नजदीक घाटों से 65 किलोमीटर की यात्रा करके सोहगरा पहुंचते हैं। इनमें अधिकतर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से सोहगरा एक दिन पूर्व ही पहुंच जाते हैं। कई प्रदेशों से दर्शन को आते हैं श्रद्धालु जिले के दक्षिणी पश्चिमी ...