सीवान, जुलाई 26 -- गुठनी, एक संवाददाता। सरयू नदी के जलस्तर में मामूली कमी दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग की माने तो पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश थमने के बाद और बैराजों से भी पानी न छोड़ने से जलस्तर में कमी देखी गई है। विभाग की बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में सरयू नदी का जलस्तर 58.25 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है। वार्निंग लेबल से 1.65 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। सरयु नदी का डेंजर लेवल 60.82 है। जबकि वार्निंग लेवल 59.82 है। जबकि नदी में तेज बहाव और कटाव से लोगों की चिंताएं और भी बढ़ गई है। ग्रामीण इस बात से चिंतित है की नदी के तेज बहाव से आने वाले दिनों में तटवर्ती इलाकों में कटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने की जरूरत है। जेई मदन मोहन ने बताया कि सामान्य तौर पर नदी का जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा...