सीवान, जुलाई 26 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में चल रहा विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य पूरा कर लिया गया है। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि अंतिम दिन तक करीब 90.28 प्रतिशत फार्म चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि अभी तक कल 90.28% काम पूरा हुआ है। उनका कहना है कि 10.22 प्रतिशत वैसे मतदाता शामिल है, जिनकी या तो जिनकी मृत्यु हो चुकी है। या ऐसे मतदाता जो बाहर रह रहे हैं। या फिर किसी तरह हमारे कर्मी से संपर्क नहीं कर पाए हैं। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि अंतिम दिन तक कार्य में लगे कर्मियों ने बचे हुए सारे डॉक्यूमेंट को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। उनका कहना था कि जिनको कर्मियों ने फॉर्म दिया था। उन सभी वोटरों का फॉर्म लेकर जमा कर लिया गया है। उन्होंने ...