सीवान, जुलाई 22 -- गुठनी, एक संवाददाता। मानसून की सुस्ती से प्रखण्ड मुख्यालय में धान की रोपनी की रफ्तार काफी धीमी है। हालांकि पूर्व में हुए बारिश से बहुत से किसानों ने बिचड़े अक्छादन तो कर लिया। लेकिन धान की रोपाई तक इसे बचा कर रखना अब भारी पड़ने लगा। कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को मौसम पूर्वानुमान में बारिश के लिए परिस्थितियों बहुत अनुकूल नहीं बताई जा रही है। आगामी एक सप्ताह यानी महज बूदाबांदी अथवा हल्की बारिश का ही अनुमान है। इन मौसम में तेज धूप निकलने से उमस वाली गर्मी ने अलग ही लोगों को परेशान कर रखा है। किसान इस बात से परेशान है कि धान की रोपाई जहां हो गई है। उनके बीजों को बचाना अब नामुमकिन हो रहा है। क्योंकि तेज धूप से वह सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं जहां बिचड़े आज भी लगे हैं। उन्हें खेतों में लगाना किसान मुनासिब नहीं समझ रह...