सीवान, जून 26 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मूसलाधार बारिश और खेतों में नमी से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी का माहौल है। वही खेती बाड़ी के काम में काफी तेजी आ गई है। इसका मुख्य कारण खेतों में लगातार नमी का होना है। किसान इन खेतों में पहले से हुई जुताई के बाद मक्का, मूंगफली, अरहर, मूंग हरी सब्जियां लगाने में जुटे हुए हैं। किसान इस बात से खुश है कि मानसून की बारिश अगर लगातार होती रही तो खेतों में डाले गए धान के बिचड़े को भी पोषित और मजबूती मिलेगा। वहीं जुलाई के दूसरे हफ्ते से धान की बुवाई भी शुरू कर दी जाएगी। अधिकतर किसानों ने अपने खेतों के मेढ़ बनाकर उसमें खाद डालना शुरू कर दिया है। ताकि बारिश का पानी खेतों में आसानी से लग सके। इसके बाद सिंचाई करने में भी किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी। बीएओ तारकेश्वर राम ने बताया कि धान, अर...