सीवान, अगस्त 1 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय में पावर सब स्टेशन पर तैनात जेई संतोष सावंत पर ग्रामीणों द्वारा वरीय अधिकारियों को पत्र देकर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने की मांग की गई है। जिसके आलोक में अवर सचिव शैलेन्द्र कुमार झा के पत्रांक 626/25 के द्वारा आवेदक रोनित कुमार को पत्र लिख कर जेई पर लगे आरोपों के संबंध में साक्ष्य देने का निर्देश दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा जेई संतोष सावंत पर आरोप लगाया गया है कि पद का दुरुपयोग करने, उपभोक्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने, पैसों का लगातार डिमांड करने, संजय गिरी नामक व्यक्ति के हाथों पैसे के लेन देन आरोप लगाया है। अवर सचिव शैलेन्द्र कुमार झा ने शपथ पत्र देने और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। वही एसडीओ ने पत्र जारी कर कहा कि जेई...