सीवान, जून 2 -- गुठनी: पुलिस ने पिकअप सहित पशु तस्करों को किया गिरफ्तार गुठनी,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के समीप रविवार की देर रात पुलिस ने दो मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी जमालुद्दीन नट का 25 वर्षीय पुत्र अफजल नट व कोल्हुआ दरगाह गांव निवासी हातिम नट का 18 वर्षीय पुत्र सफरोज नट के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के दौरान बलुआ की तरफ से आ रही पिकअप वैन की जांच की गयी तो उसमें तीन मवेशी (दो गाय व एक बछड़ा) मिला। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ दरगाह के समीप खाली पड़े मैदान में पशुओं को बांध देते हैं। उसके बाद अन्य पशु तस्करों द्वारा एक जिले से दूसरे जिले में पशु तस्करी किया जाता है। वही...