सीवान, सितम्बर 14 -- गुठनी,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों में पुलिस ने अभियान चलाकर शराब और कारोबारियो के खिलाफ छापेमारी किया। इस दौरान जतौर तीन मुहानी के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया। पुलिस की एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया गया। जहां यूपी की तरफ से आ रहे टेम्पो व मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकना चाहा, जहां पुलिस को देखकर टेम्पो व मोटरसाइकिल सवार गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर शराब लदी टेम्पो और मोटरसाइकिल को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई। जिसमें 01 टेम्पो, 01 बाइक और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया। जबकि, अंग्रेजी शराब 386.49, देसी शराब 12.06 लीटर शराब बरामद किया गया। इस कार्रवाई ...