सीवान, जुलाई 1 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ताली गांव के समीप नहर से महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई, जब सिंचाई करने के लिए किसान अपने खेतों में पानी चलाने जा रहे थे। वहीं, सड़क से जा रहे राहगीरों ने भी शव से दुर्गंध की सूचना लोगों को दी। इसके बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने मुखिया ललन राय, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार को फोन पर इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि महिला की सड़ी गली हुई लाश नहर के किनारे है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, एसएआई पंकज कुमार, एसआई रौशन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला। इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को भी दिया। शव बरामद होने कर पुलिस ने उसे पोस...