सीवान, मई 9 -- गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत के गठन के तीन साल बाद भी बस स्टैण्ड की स्थापना नहीं हुई है। जिससे यात्रियों और राहगीरों की यात्रा असुरक्षित है। जिले का अंतिम प्रखंड और यूपी की सीमा के सटे होने के कारण यहां वाहनों की निरंतर आवाजाही लगी रहती है। वही प्रखंड मुख्यालय और यूपी के कई थाना क्षेत्र के वाहनों की अवैध पार्किंग के चलते गुठनी चौराहा स्थित बस स्टैंड में जाम नजर आता है। जिसके चलते हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। गुठनी चौराहा पर भाड़े के छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग से जाम रहता है। जिससे नगरवासी परेशान और त्रस्त हैं। नगर पंचायत में अवैध पार्किंग से शाम तक परेशानी बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं, कर्मियों, मजदूरों, दुकानदारों, राहगीरों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है। भाड़े के अधिक...