सीवान, फरवरी 28 -- गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत की बैठक नव कार्यालय में गुरुवार की दोपहर आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान नगर पंचायत के स्थाई कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर ललित कुमार झा ने पदभार ग्रहण किया। वहीं पुराने कार्यपालक पदाधिकारी उमाशंकर ने सभी वार्ड पार्षदों और अध्यक्ष से उनकी मुलाकात कराई। इसके बाद नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शुरू हुई बैठक में नगर पंचायत के विभिन्न योजनाओं के लिए 54 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा ने बताया बैठक में जिन योजनाओं को लागू करने के लिए बोर्ड की बैठक की गई। उसमें सम्राट अशोक भवन निर्माण, शहरी गरीबों के लिए मूल सुविधा, मार्केट कांप्लेक्स के लिए 2.50 करोड़ ,टाउन हॉल एवं पुस्तकालय के लिए 1.10 करोड़, ठोस कचरा प्रोसेसिंग के लिए 2.20 ...