सीवान, जून 27 -- गुठनी, एक संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय लिपिक संघ सम्बद्ध गोप ग्रुप के लिपिकीय कर्मियों द्वारा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में काला पट्टी लगाकर गुरुवार को भी कार्य निष्पादन किया गया। साथ ही लंच अवकाश के समय इन कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया। काला पट्टी लगाकर काम कर रहे लिपिकीय कर्मियों ने बताया कि हम अपनी मांगों को सरकार के समक्ष शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रख रहे है। अगर सरकार हमारी नही सुनी तो संघ राज्य स्तरीय हड़ताल करेगा। हमारी जो मांगे है पूरी तरह उचित व न्यायपूर्ण है। हमारी मांगो में कार्य स्थल पर सभी कर्मियों के लिये निःशुल्क आवास की व्यवस्था, कार्यालयो में कार्यभार को ध्यान में रखते हुये स्वीकृत बल की बृद्धि, पद सोपान एवं ग्रेड पे संशोधन योग्यता अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति आदि शामिल है...