गिरडीह, नवम्बर 28 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के अरखांगो में बुधवार दोपहर को छात्रों के दो गुटों के बीच शुरु हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। छात्रों के बीच हुए विवाद में उनके परिजन भी भिड़ गए, जिसमें एक छात्र तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुछ छात्रों द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ की बात सामने आई है। इसी मामले में पूछताछ करने पहुंचे चचेरे भाई पर आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। उसे गंभीर रूप से घायल कर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को घोड़थम्भा स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। परिजन जब आरोपियों के घर पूछताछ करने पहुंचे तो दोनों पक्षों में कहा-सुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ।...