आदित्यपुर, अगस्त 11 -- ग़म्हरिया।जेएलकेएम के मजदूर नेता सह केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं का पार्टी की विचार धारा में अटूट निष्ठा है। पार्टी अभी शैशव अवस्था में है। इसे मजबूत कर आगे बढ़ाने में सभी कार्यकर्ता सहयोग करें। रविवार को पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आदित्यपुर फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं का है। किंतु आपसी तालमेल के अभाव में जिले के कई बड़े नेताओं समेत उनका नाम छोड़ दिया गया था। उन्हें उचित सम्मान और स्थान नहीं मिलने का खेद है। उन्होंने कहा कि जेएलकेएम पार्टी गठन से पूर्व से ही औद्योगिक क्षेत्र में आंदोलन कर मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए वे संघर्षरत थे। पार्टी से जुड़ने के बाद इस कार्य में और भी ते...