रांची, नवम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को खूंटी प्रखंड के गुटजोरा पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए। शिविर में अधिकारियों ने पेंशन, राशन, मनरेगा, आवास, स्वास्थ्य और अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किए। कई मामलों का मौके पर निष्पादन भी किया गया। साथ ही लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित कई नेताओं ने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर आवेदकों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आग्रह किया। शिविर में झामुमो ज...