संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी के चित्रकूट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति के गुटखा न लाने पर नाराज बीवी ने तीन बच्चों संग जहर खा लिया। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में चारों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला और दो बेटियों की मौत हो गई। जबकी बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये घटना मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटनां डुडैला गांव का है। बब्बू यादव गांव के छोटू द्विवेदी की जीप चलाता है। बब्बू ने बताया कि उसकी 36 वर्षीया पत्नी ज्योति यादव गुटखा खाती थी। उसने गुटखा मंगवाया था, लेकिन वह लाना भूल गया। इसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद वह काम पर चला गया। शाम को लौटा तो दोनों बेटियां छह वर्षीय चंद्रमा, तीन वर्षीय बुलबुल, पांच वर्षीय बेटा दीपचंद्र और ज्योति अचेत पड़े थे। आनन-फानन वह तीनों को जीप से लेकर एमपी क...