प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज के रूहट्टा मोहल्ले में मंगलवार शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुटखा मांगने के बहाने कन्फेक्शनरी दुकानदार को तमंचा सटाकर लूट लिया। बदमाश दुकान से गल्ला लेकर भाग निकले। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस साथ ही एएसपी पूर्वी, एसपी भी पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाईं। नगर कोतवाली क्षेत्र के पश्विमी सहोदररपुर निवासी राजेश लखमानी देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज के रूहट्टा मोहल्ले में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे तीन नकाबपोश पहुंचे। राजेश से गुटखा मांगने लगे। इसी दौरान राजेश पर तमंचा तान दिया और दुकान का गल्ला निकालकर भाग निकले। दो बदमाशों ने चेहरा बांध रखा था, जबकि ...