बिलासपुर, जून 4 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इनोवा चालक ने 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार में चलते हुए गुटखा थूकने के लिए अचानक गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। इसके चलते मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक कारोबारी की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनोवा सड़क पर कई बार पलटते हुए दो अन्य वाहनों से भी टकराई,जिससे उनमें से एक के चालक को भी चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि मृतक,जैकी गेही (31) बिलासपुर के बाहरी इलाके चकरभाठा के रहने वाले कपड़े के व्यापारी थे। वह रविवार को एक देर रात की पार्टी में गए थे और लगभग 1:30 बजे अपने दोस्त आकाश चंदानी को उन्हें लेने के लिए बुलाया। आकाश अपने एक और दोस्त,पंकज छाबड़ा के साथ एक इनोवा में पहुंचा। आकाश गाड़ी ...